Application Form

How to Apply SBI Apprentice Online Application Form 2021 in Hindi

SBI Apprentice Application Form 2021- Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप किस तरह बहुत ही आसानी से SBI Apprentice Application Form 2021 के लिए Online Apply (आवेदन) कर सकते हैं।

SBI Apprentice Application Form 2021

SBI Apprentice Application Form 2021

नमस्कार, हम सभी जानते हैं की SBI (State Bank of India) के द्वारा समय-समय पर विभिन्न पदों के लिए Recruitment जारी किया जाता है, जिसे इक्षुक अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अब SBI के द्वारा Notification संख्या CRPD/APPR/2021-22/10 के अंतर्गत Apprentice Post हेतु आवेदन जारी किया गया है। जिसे आप Online आवेदन कर सकते हैं।

इस Form को भरने के लिए Important Dates क्या है ? Fee कितनी है ? Eligibility Critera क्या है ? और कौन-कौन से Documents की जरुरत आपको पढ़ने वाली है ? इन सभी चीजों के बारे में हम इस Post में जानेंगे।

Important Dates

  • Application Begin : 06/07/2021
  • Last Date for Apply Online : 26/07/2021
  • Exam Date : Notified Soon
  • Admit Card Available : Notified Soon

Application Fee

  • General / OBC / EWS : 300/-
  • SC / ST / PH : 0/-

Pay the Examination Fee Through Debit Card / Credit Card / Net Banking Only.

Age Limit

Age Calculate as on 31/10/2020

  • Minimum Age: 20 Year
  • Maximum Age: 28 Years

Age Relaxation Extra as Per Rules

Vacancy Details Total: 6100 Posts

  • Post Name- Apprentice
  • UR- 2577
  • EWS 604
  • OBC- 1375
  • SC- 977
  • ST- 567
  • Total- 6100
  • Eligibility Criteria- Bachelor Degree in Any Stream.

How to Apply SBI Apprentice Application Form 2021

इस Online Application Form को आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गए Apply Online के बटन पर Click करके आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले हम यह समझ लेते हैं की इस SBI Apprentice Application Form 2021 को आवेदन करने के लिए Required Documents क्या – क्या चाहिए होंगे।

01. Marksheet & Certificate – 10th High School, 12th Intermediate, & Graducation के Marksheet एवं Certificate की जरुरत होती है।

02. Passport Size Photo & Signature – किसी भी Form को आवेदन करने के लिए आपके पास Passport Size Photo & Signature होना चाहिए।

03. Handwritten Declaration Form – SBI के द्वारा हाल ही में Handwritten Declaration Form का Format Change किया गया है, जिसके बारे में हमने Already अपने पिछले article में बताया था आप उस Article को एक बार देख लें।

04. Fee Payment – Fee जमा करने के लिए आपके पास Credit Card या Debit Card होना चाहिए अगर आपके पास Net Banking है तो आप उसका इस्तिमाल कर सकते हैं। लेकिन Normally सभी के पास Debit Card होता है, अगर आपके पास नहीं है तो आप अपने Family में किसी का Card Use कर सकते हैं, इससे कोई Problem नहीं होगी।

How to Fill Form

Form को Online आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Registration करना होता है, जिसके लिए आप निचे दिए गए Registration Button पर Click करें और इसके बाद अपनी Details को एक-एक कर Fill करना शुरू करें।

यह Form 5 Parts में Devided होता है जैसे –

  • Basic Information
  • Photo & Signature
  • Details
  • Preview
  • Fee Payment

Form में किसी भी Detail को Fill करने के बाद एक बार जरूर Check करें इसके साथ ही Preview Check करने पर अगर आपको कोई भी चीज गलत लगती है जैसे Spelling या Number गलत हो गए हैं तो उसे Edit करके ही Submit करें, जिससे Future में आपको किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।

All Important Links are Available Here

Apply Online Registration | Login
Video Tutorial Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

इन्हे भी जरूर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *