Syllabus

SBI Apprentice Syllabus 2021 in Hindi with Exam Pattern

SBI Apprentice Syllabus 2021: Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए SBI Apprentice Syllabus 2021 को लेकर आए हैं। जिससे आप SBI Apprentice Online Application Form के Syllabus को अच्छी तरह से समझ सकते हैं और Syllabus के According परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

SBI Apprentice Syllabus 2021

SBI Apprentice Syllabus 2021

नमस्कार, जैसा की आप सभी जानते हैं की हम अपने Website पर Daily प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने हेतु विभिन्न उपयोगी पत्रिकाओं को आपके लिए लेकर आते रहते हैं, जिससे आप सभी बेहतर तरीके से अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। अब आज के इस Article में हम आपके लिए “SBI Apprentice Syllabus 2021” को लेकर आए हैं।

अगर आपने SBI Apprentice Recruitment 2021 के लिए आवेदन किया है तो अब समय है परीक्षा की तैयारी करने का जिसके लिए Syllabus पहली सबसे Important चीज है, इसके बाद Second Important चीज है Books तो जल्द ही हम Subject के According Best Books को भी Update कर देंगे जिससे आप ज्यादा बेहतर तरीके से SBI Apprentice के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकें।

सबसे पहले हम SBI Apprentice के Exam को समझ लेते हैं, SBI Apprentice का Exam दो चरणों में Complete किया जाता है जिसे आप Tear-I एवं Tear-II भी कह सकते हैं। जिसमें Tear – I के अंतर्गत Objective Questions को रखा जाता है और Tear – II के अंतर्गत Discriptive Questions को रखा जाता है, जोकि Local Language के आधार पर लिया जाता है।

इसलिए अभी आपके लिए सबसे ज्यादा Important हो जाता है Tear – I, क्योंकि इसमें Multiple Subjects से प्रश्न पूछे जाते हैं। चलिए Chart में समझ लेते हैं की किन विषयों से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे और उन प्रश्नों के लिए आपको कितने अंक दिए जाएंगे और साथ ही प्रश्नों का सही उत्तर देने के लिए आपको कितना समय दिया जाएगा।

SBI Apprentice Exam Pattern 2021

Subject Number of Questions Maximum Marks Time
Reasoning Ability & Computer Aptitude 25 25 15 Minutes
Quantitative Aptitude 25 25 15 Minutes
General English 25 25 15 Minutes
General / Financial Awareness 25 25 15 Minutes
Total 100 100 1 Hour

अब कुछ Important बातें जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए-

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पी (Objective) Question पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नों का उत्तर आप Hindi एवं English में दे सकते हैं।
  • परीक्षा में Negative Marking रहती है जिसका Ratio 1/4 होता है अर्थात अगर आप 4 प्रश्न का उत्तर गलत देते हैं तो आपका 1 सही उत्तर काट दिया जाएगा।
  • अगर आप प्रश्न का उत्तर ही नहीं देते हैं तो इसके लिए कोई Panalty नहीं होगी अर्थात कोई Negative Marking नहीं होगी।
  • पूरा प्रश्न पत्र 4 भागों में बांटा गया है, प्रत्येक भाग में आपसे 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए आपको 25 अंक प्रदान किये जाएंगे।
  • प्रत्येक भाग में पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने के लिए आपको 15 Minute का समय दिया जाएगा।
  • अगर आप परीक्षा में पूछे गए 4 भाग के प्रश्नों में किसी एक भाग में Fail हो जाते हैं तो आपको Fail ही माना जाता है।
  • इसके  साथ ही Marit List के According अगर 2 या 2 से अधिक Students Same Marks के होते हैं तो Selection के लिए DOB का प्रयोग किया जाएगा जिसे Desending Order में रखा जाता है।

Tear- II Exam

Tear-II परीक्षा के लिए दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे जोकि Local Languge के आधार पर होते हैं। यहाँ आपको ध्यान रखना है की Local Language से जितने भी प्रश्न पूछे जाएंगे वह कक्षा 10-12 के आधार पर ही होंगे।

SBI Apprentice Syllabus 2021

यहाँ हम सभी विषयों के आधार पर Syllabus को समझते हैं-

Quantitative Aptitude

  • Investment (निवेश)
  • Time & Work (समय एवं कार्य)
  • Pie Chart (पाई चार्ट)
  • Problem on Ages (आयु सम्बंधित प्रश्न)
  • Number Series (संख्या श्रंखला)
  • Pictorial Graphy (चित्रमय आलेख)
  • Percentage Calculation (प्रतिशत)
  • Quadratic Equations (द्विघातीय समीकरण)
  • Bar Graph (बार ग्राफ)
  • Area (क्षेत्रफल)
  • HCF & LCM (लघुत्तम समापवर्तक और महत्तम समापवर्तक)
  • Profit & Loss (लाभ और हानि)
  • Simple & Compound Interest (साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज)
  • Average (औसत)
  • Time & Speed (समय और चाल)
  • Simplification (सरलीकरण)

Reasoning

  • Problem Solving (समस्या को सुलझाना)
  • Observation (अवलोकन)
  • Discrimination (भेदभाव)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Judgment (निर्णय)
  • Spatial Orientation & Visualization (स्थानीय उन्मुखीकरण एवं स्थानिक दृश्य)
  • Syllogistic Reasoning (सिलियलिस्टिक रीजनिंग)
  • Similarities & Differences (समानताएं और भेद)
  • Arithmetical Number System (अंकगणितीय संख्या श्रृंखला)
  • Non-Verbal Series (गैर-मौखिक श्रंखला)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Relation Concept (सम्बन्धो पर आधारित)
  • Verbal & Figure Classification (मौखिक और चित्र वर्गीकरण)
  • Statement & Conclusions (कथन निष्कर्ष)
  • Analogy
  • Arithmetic Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Visual Memory (सादृश्यता)
  • Coding & Decoding (पहेली परिक्षण)

Computer Awareness

  • MS Power Point (माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट)
  • Basic of Computer (कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान)
  • Memory
  • Modem
  • Basic Knowledge of MS Word
  • Generations of Computers
  • Computer Abbreviations (कम्प्यूटर संकेतन)
  • Modern-Day Technology (आधुनिक टेक्नोलॉजी)
  • Computer Organization (कम्प्यूटर संगठन)
  • LAN & WAN
  • Shortcuts
  • MS Excel
  • Input & Output Devices
  • Internet

General English

  • Tenses
  • Vocabulary
  • Antonyms
  • Grammar
  • Error Correction / Recognization
  • Comprehensions
  • Subject Verbal Agreement
  • Preposition
  • Verb
  • Unseen Passage
  • Synonyms
  • Language Proficiency
  • Sentence Rearrangement
  • Vocabulary
  • Adverb
  • Fill in the Blanks

Financial & General Awareness

  • Overview of Indian Financial System (भारतीय वित्तीय प्रणाली का अवलोकन)
  • History of the Indian Banking System (भारतीय बैंकिंग प्रणाली का इस्तिहस)
  • Recent Credit and Monetary Policies (हाल ही में क्रेडिट और मौद्रिक नीतियां)
  • Books & Authors (किताबें एवं लेखक)
  • Sports (खेल से सम्बंधित प्रश्न)
  • Current Affairs (सामयिकी)
  • Awards & Honours (पुरस्कार एवं सम्मान)
  • Major Economic Awareness (प्रमुख आर्थिक समाचार)
  • Important Days (महत्वपूर्ण दिन)
  • Budget & Five Year Plans (बजट तथा पंचवर्षीय योजना)
  • Science – Inventions & Discoveries (विज्ञान- अविष्कार और खोज)
  • National & International Organizations (राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय संगठन)
  • Abbreviations (लघुरूप)

यहाँ हमने Official Notification के आधार पर जितने भी Subjects दिए गए हैं उनसे सम्बंधित Topics को रखा है और साथ ही हमने इस बात का भी ध्यान रखा है की हम उन Topics को यहाँ जरूर रखें जिनसे सम्बंधित प्रश्न पिछले 5 वर्षों में पूछे गए हैं।

इसलिए अगर आप इन सभी Topics को अच्छी तरह से तैयार कर लेते हैं तो आपके Exam Qualify करने के Chances काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही अगर आप 100% सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो Daily Current Affairs एवं Monthly Current Affairs Magazines को जरूर पढ़ें।

इन्हें भी जरूर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *