Application Form

UPSSSC PET Online Application Form 2022 को कैसे आवेदन करें

UPSSSC PET Online Application Form 2022- आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं UPSSS PET Online Application Form के बारे में, जिसके अंतर्गत हम जानेंगे की इस Application Form को Fill करने के लिए क्या Eligibility होनी चाहिए, Required Documents क्या-क्या होंगे, Application Fee कितनी है और कब तक आप इस Application Form को Fill कर सकते हैं।

UPSSSC PET Online Application Form 2022

UPSSSC PET Online Application Form 2022

नमस्कार, जैसा की आप सभी जानते हैं की हम अपने वेबसाइट पर प्रतिदिन प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने हेतु विभिन्न उपयोगी Study Materials को आपके लिए लेकर आते रहते हैं, जिससे आप सभी बेहतर तरीके से अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकें। अब आज के इस Article में हम आपके लिए UPSSSC PET Online Application Form 2022 को लेकर आए हैं।

जिसके अंतर्गत हमने UPSSSC PET Application Form के बारे में विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी को साझा किया है, अतः आप पहले सभी Important चीजों को समझ लें और Official Notification को एक बार जरूर देखें, जिससे आप इस Application Form के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

Important Dates

  • Application Begin: 28/06/2022
  • Last Date for Registration: 27/07/2022
  • Last Date for Fee Payment- 27-07-2022
  • Correction Last Date- 03/08/2022
  • Exam Date- September 2022
  • Admit Card Available- Notified Soon

Application Fee

  • Gen / OBC: 185/-
  • SC / ST: 95/-
  • PH (Dviyang): 25/-

आप Online SBI Payment के Through अपने Application Fee को जमा कर सकते हैं।

Age Limit

Age Calculate as on 01/07/2022

  • Minimum Age- 18 Years
  • Maximum Age- 40 Years

Age Relaxation Extra as Per Rule

Eligibility Criteria

  • Minimum Class 10 High School Exam in Any Recognized Board OR Any Higher Qualification in Any Recognized University in India.

How to Fill UPSSSC PET Online Application Form 2022 

इस Application Form को Fill करने के लिए कुल 5 Steps दिए गए हैं-

01. Candidate Registration

सबसे पहले आपको निचे दिए गए Apply Online के Button पर Click करना है और अपना Registration करना है, जिसके लिए आपको-

  • नाम (Name)
  • पिता का नाम (Father’s Name)
  • माता का नाम (Mother’s Name)
  • जन्म तिथि (Date of Birth)
  • पता (Address)
  • शैक्षिक योग्यता (Qualification)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

इत्यादि जानकारी को भरना है और आप अपना Registration कर सकेंगे।

Note- अगर आपने पहले भी UPSSSC PET के लिए आवेदन किया था अर्थात वर्ष 2021 में भी आपने UPSSSC PET Application Form को Fill किया था तो आप सिर्फ अपना पूर्व Registration Fill करके भी अपना Registration कर सकते हैं। 

02. Photo & Signature Upload

Registration Complete करने के उपरांत आपको अपनी Passport Size Photo को Upload करना है और साथ ही अपना Scan किया हुआ Signature Upload करना होता है।

03. Fill Remain Part of Form

अब आपको अपने बचे हुए Form को Fill करना होता है और Detail को Complete करना होता है।

04. Pay Examination Fee & Submit Application Form

अंत में आपको अपने Application Fee को जमा करना है, यहाँ हम आपको बता दें की किस Category के लिए कितनी Fee है इसके बारे में हमने ऊपर आपको बताया है, अतः Fee Payment करने के उपरांत आप अपने Application Form को Submit करें।

05. Print Form

Form के Complete हो जाने के उपरांत आप अपने Application Form का Print Out जरूर ले लें।

All Important Links are Available Here

Apply Online Click Here
Pay Examination Fee Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

इन्हें भी जरूर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *