Admit Card

UPSC IES / ISS Admit Card Download 2022, How to Download in Hindi

UPSC IES/ISS Admit Card 2022- Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की कैसे आप अपना UPSC IES/ISS Admit Card 2022 को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इस Page में आपको सभी Important Links एवं Dates भी Available हैं।

UPSC IES/ISS Admit Card 2022

नमस्कार, जैसा की आप सभी जानते हैं की हम अपने Website पर अधिकतर Study Materials को Update करते हैं, जिससे आप सभी बेहतर तरीके से अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें। अब हमारी कोशिश है की हम आपको Study Materials के साथ-साथ सभी Latest Government Jobs, Admit Card & Results के बारे में भी Information दे सकें, जिससे आपको Complete Solution एक ही Website पर Available हो सकें।

इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज हम आपको UPSC IES/ISS Admit Card 2022 के बारे में बताने जा रहे हैं। सबसे पहले हम आपको बता दें कि April 06, 2022 को UPSC के द्वारा IES (Indian Economic Service) और ISS (Indian Statical Service) के द्वारा Notice No. 07/2022 के अंतर्गत कुल 53 Post के लिए आवेदन जारी किया गया है।

जिसे इक्षुक अभ्यर्थियों ने Online आवेदन किया था, अब UPSC के द्वारा June 03, 2022 को Admit Card जारी कर दिया गया है, जिसे सभी आवेदन कर्ता आसानी से Download कर सकते हैं। जिसके लिए आपके पास आपका Registration Number होना चाहिए या फिर आप अपने Roll Number के द्वारा भी अपना Admit Card Download कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आपके पास आपका Registration Number और Roll Number उपलब्ध नहीं है तो आप अपने Name, Father Name, Mother Name और DOB की Enter करके अपना Registration Number प्राप्त कर सकते हैं और अपना Admit Card Download कर सकते हैं। इस Post में हम आपको तीनों ही तरीकों के बारे में विस्तार से आगे बताते हैं।

Important Dates

  • Appliation Begin- 06/04/2022
  • Last Date for Apply Online- 26/04/2022 upto 06:00 PM Only
  • Last Date Fee Payment- 26/04/2022
  • Admit Card Available- 03/06/2022
  • Exam Date- 24/06/2022

Application Fee Details

  • General / OBC- 200/-
  • SC / ST / PH- 0/- Exempted
  • All Category Female- 0/- (Nil)

Age Limit

  • Minimum Age- 21 Years
  • Maximum Age- 30 Years
  • Age Calculate as on 01/08/2022

Total Number of Vacancy- 53 Posts

Post Name Total Post Age Limit UPSC IES/ISS Exam Eligibility
Indian Economic Service IES 24 21-30 Passed / Appearing Post Graduate Master Degree in Economics / Applied Economics / Business Economics / Econometric from Any Recognized University in India.
Indian Statistical Service ISS 29 21-30 Passed / Appearing Bachelors Degree with Statistic / Mathematical Statistics / Applied Statistics as one of the Subject or a Master’s Degree in Statistics / Mathematical Statistics / Applied Statistics

How to Download Admit Card

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की आप अपने Registration Number एवं Roll Number के द्वारा अपना Admit Card Download कर सकते हैं तो सबसे पहले हम बात करते हैं की आप अपना Admit Card इन दो Options का इस्तिमाल करके कैसे Download कर सकते हैं।

सबसे पहले आप निचे दिए गए IES या ISS (जिस पद के लिए आपने आवेदन किया है) पर Click करें, तो आपके सामने UPSC की Official Website का Admit Card Section Open हो जाएगा, जहाँ आपको जहाँ आपको बताया जाता है की आप June 26, 2022 तक अपना Admit Card Download कर सकते हैं और साथ ही आपको Download Admit Card का एक Option दिया जाता है, आपको वहां दिए गए Click Here के बटन पर Click कर्ज देना है।

अब आपके सामने Term & Condition का एक Page खुल कर आ जाएगा जहाँ आपको UPSC के Term & Condition को एक बार पढ़ लेना है, जिससे आपसे किसी प्रकार की कोई गलती ना हो, इसके बाद Page के अंत में आपको Yes और No के 2 Option दिए गए है, आप Yes के Button पर Click करें।

अब आपके सामने Select any Given Option का एक Page खुल कर आ जाएगा जहाँ आपको By Registration ID और By Roll Number दो Options मिलते हैं, अब आपके पास दोनों में जो भी Available है उस पर Click करें, Click करते ही आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा जहाँ आपसे आपका Registration Number और Date of Birth पुछा जाता है तो आपको इन दोनों ही चीजों को सही से Fill कर देना है।

अंत में आपको एक Capcha Code दिया गया है, आप वहां उस Capcha Code को Enter करें और Submit के Button पर Click कर दें, अब आपका Admit Card आपके Screen पर आ जाएगा और आप अपने Admit Card को Download या Print कर सकते हैं।

How to Find Registration ID

अब बात करते हैं की अगर आपके पास आपका Registion Number नहीं है तो आप कैसे अपना Registration Number दोबारा प्राप्त कर सकते हैं।

यहाँ हम आपको बता दें की Select any Given Option के Page पर आपको Get RIG का एक Option दिया गया है, जहाँ आप Click करें और अपनी Basic Information को Fill करें जैसे-

  • Your Name
  • Your Father Name
  • Your Mother Name
  • Date of Birth

इसके बाद आप दिए गए Capcha Code को Enter करें और Submit के Button Click करें, जिससे आपका Registration Number आपको Screen पर मिल जाएगा और आप अपने Registration Number के द्वारा अपना Admit Card आसानी से Download कर सकेंगे।

All Important Links are Available Here

Download Admit Card IES / ISS
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

 

इन्हें भी जरूर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version