Application Form

How to Apply UP Police Sub Inspector (SI) Recruitment 2021 in Hindi

UP Police Sub Inspector: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं की आप UP Police Sub Inspector 2021 Online Application Form को कैसे आवेदन कर सकते हैं, इसके साथ ही इस Application Form को आवेदन करने के लिए क्या Recruitment है। यह सभी जानकारी आपको इस Page में Important Links के साथ मिल जाएगी।

UP Police Sub Inspector

UP Police Sub Inspector

नमस्कार, हम सभी जानते हैं की वर्ष 2021 में UP Police Sub Inspector पद हेतु Uttar Pradesh Police Recruitment and Promation Board (UP PRPB) के द्वारा 9534 पद हेतु दिनांक अप्रैल 01, 2021 को Recruitment जारी कर दिया गया है, जिसे इक्षुक अभ्यर्थी Online आवेदन कर सकते हैं।

इस Recruitment को आवेदन करने से पूर्व आप इस Vacancy के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले लें, इसके बाद ही इस Application Form को आवेदन करें। आपके जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इस Page में आपको सभी Useful Information यहाँ Provide करा रहे हैं, लेकिन Application Form को Fill करने से पहले आप एक बार Official Notification को जरूर पढ़ें।

Important Dates

  • Application Begin: 01/04/2021
  • Last Date for Apply Online: 30/04/2021
  • Last Date Pay Exam Fee: 30/04/2021
  • Exam Date: Notified Soon
  • Admit Card Available: Notified Soon

Application Fee

  • General / OBC: 400/-
  • SC / ST: 400/-
  • All Category Female: 400/-

Pay the Examination Fee through E-Challan or Debit Card, Credit Card, & Net Banking.

Age Limit as on 01/07/2021

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 28 Years
  • Age Between: 01/07/1993 to 01/07/2000

Age Relaxation Extra as Per Rules.

Vacancy Details Total: 9534 Posts

Post Name Total Post Eligibility
Sub Inspector SI 9027 Bachelor’s Degree in Any Stream in any Recognized University in India.
Platoon Commander 484 As Above
Fire Officer 23 Bachelor Degree in Science in Any Recognized University in India.

Category Wise Vacancy Details

Post Name General EWS OBC SC ST Total
Sub Inspector 3613 902 2437 1895 180 9027
Platoon Commander 194 48 131 101 10 484
Fire Officer 10 02 06 05 0 23

Physical Eligibility

Gender Category Height Chest Running
Male GEN / OBC / SC 168 CMS 79-84 4.8 KM running in 28 Minutes
Male ST 160 CMS 77-82 4.8 KM Running in 28 Minutes
Female GEN / OBC / ST 152 CMS NA 2.4 KM Running in 16 Minutes
Female ST 147 CMS NA 2.4 KM Running in 16 Minutes

How to Fill Form

यह Application Form 2 भाग में भरा जाएगा, जिसके पहले भाग में आपको अपना Registration करना होता है और दुसरे भाग में आप इस UP Police Sub Inspector Recruitment के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सबसे  पहले हम यह देखते हैं की हम अपना Registration किस प्रकार से कर सकते हैं और Registration करने के लिए हमें किन-किन चीजों की जरुरत होती है-

  • Mobile Number- Registration करने के लिए आपके पास एक Mobile Number होना चाहिए क्योंकि आपके Number पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाएगा।
  • Email ID- इसके साथ ही आपके पास एक Email ID होना चाहिए, भविष्य में इस Recruitment से सम्बंधित अन्य सूचनाएं आपको आपके दिए गए Email पर प्राप्त होंगी।
  • Photo & Signature- आपके पास Scan किया हुआ Photograph (11 KB to 30 KB) और Signature (05 KB to 10 KB) होना चाहिए।
  • Cast Certificate- अगर आप OBC, EWS, SC एवं ST Category के अंतर्गत आते हैं तो आपके पास Cast Certificate होना चाहिए।
  • Income Certificate
  • Domicile Certificate
  • Mark Sheet – आपके पास High School, Intermediate एवं Graduation Marksheet एवं Certificate के Scaned Copy (50 KB to 600 KB) होना चाहिए जोकि JPEG, JPG या PDF Format में हो सकता है।

Registration Process

  • सबसे पहले आप निचे दिए गए Registration के बटन पर Click करें, जिसके बाद आपके सामने UP Police Sub Inspector की Official Website का Registration Page खुल कर आ जाएगा।
  • यहाँ आपको सभी चीजें बताई गयी हैं की आपको अपना Registration किस प्रकार से करना है, उसे पढ़ लें और I Have to Read & Understand के पास दिए गए Check Box पर Tick करके Continue के बटन पर Click करें।
  • अब आपके सामने Registration Page खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको अपनी Basic Detail जैसे नाम, लिंग (Gender), राष्ट्रीयता (Nationality), Email ID एवं Mobile Number Enter करना होता है।

Note: Mobile Number Enter करने के बाद आप Sent OTP पर Click करें, जिसके बाद आपके दिए गए Mobile Number पर एक OTP आ जाएगा उसे Enter करें।

  • अंत में दिए गए Captcha Code को Fill करें और Submit के बटन पर Click करें। इस प्रकार आपका Registration Form Complete हो जाएगा और आपको एक Registration Number एवं Password मिल जाएगा, जिसके  द्वारा आप अपना आवेदन Form भर सकेंगे।

Registration Form को Complete करने के उपरांत आप निचे दिए गए Login के बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने एक नया Page खुल कर आ जाएगा, यहाँ आपको अपना Login ID और Password Enter करना होता है, इसके बाद आप अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

Fee- Application Fee को जमा करने के लिए आप अपने Credit या Debit Card एवं Net Banking का उपयोग कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से अपना आवेदन शुल्क जमा करके अपने UP Police Sub Inspector Form को Complete कर सकते हैं।

Note: आवेदन करने के उपरांत Final Print Out जरूर निकाल लें, जिससे भविष्य में आपको अपना Admit Card Download करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो। 

All Important Links are Available Here

Apply Online Registration | Login
Download Syllabus Click Here
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

इन्हें भी जरूर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *