UPSC

UPSC IAS / IFS Recruitment 2021 New Exam Date Details in Hindi

UPSC New Exam Date 2021: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको UPSC New Exam Date 2021 के बारे में बताने जा रहे हैं। अब यह Exam कब होगा और UPSC के द्वारा क्या Official Notification जारी की गयी है।

UPSC New Exam Date 2021

UPSC New Exam Date 2021

नमस्कार, जैसा की आप सभी जानते हैं की UPSC Recruitment के लिए March 04, 2021 आवेदन जारी किया गया था, जिसे इक्षुक अभ्यर्थी March 24, 2021 तक आवेदन कर सकते थे। इस Recruitment के लिए लाखों छात्रों ने आवेदन किया था लेकिन Covid के कारण Prelims Exam को Postponed कर दिया गया था। पहले यह Exam June 27, 2021 को होने वाला था लेकिन अब यह Exam October 10, 2021 को किया जाना है।

UPSC के द्वारा एक Official Notification जारी करके UPSC New Exam Date 2021 की जानकारी दी गयी है, जिसके तहत अब UPSC Prelims 2021 Exam October 10, 2021 को लिया जाएगा। चलिए इस Recruitment के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

March 2021 में UPSC के द्वारा IAS (Indian Administrative Service) और IFS (Indian Forest Service) पद हेतु Recruitment जारी किया गया था, जिसे Online आवेदन करने की अंतिम तिथि March 24, 2021 रखी गयी थी। इस Recruitment के लिए कुल पदों की संख्या 822 है।

जिसके अंतर्गत IAS पद के लिए 712 पद औरर IFS पद के लिए 110 पद तय किये गए थे।

Important Dates

  • Application Begin: 04/03/2021
  • Last Date for Apply Online: 24/03/2021 Upto 06:00 PM Only.
  • Last Date Pay Exam Fee: 24/03/2021
  • Pre Exam Date: 27/06/2021 (Postponed)
  • New Pre Exam Date: 10/10/2021
  • Admit Card Available: September 2021

Eligibility

IAS- Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.

IFS- Bachelor Degree as one of Subject Animal Husbandry & Veterinary Science, Botany, Chemistry, Geology, Mathematics, Physics, Statistics and Zoology, Agriculture or Equivalent.

UPSC New Exam Date 2021 Notification

अब बात करते हैं कि UPSC के द्वारा New Exam Date के सम्बन्ध में क्या Notification जारी किया गया है ?

Due to the prevailing conditions caused by the Noval Corona Virus (Covid-19), the Union Public Service Commission has deferred the Civil Services (Preliminary) Examination, 2021, which was scheduled to be held on 27th June 2021. Now, this Examination will be held on 10th October 2021.

नवल कोरोना वायरस के कारण UPSC Preliminary एग्जाम जोकि June 27, 2021 को किया जाना था उसे Postponed किया गया था और अब यह एग्जाम October 10, 2021 को किया जाएगा।

आप निचे दिए गए Official Notification के बटन पर क्लिक करके UPSC के द्वारा जारी किये गए Official Notification को भी Download कर सकते हैं।

Conclusion

Covid-19 की वजह से भारत में स्तिथि अभी तक साफ़ नहीं है और इसी कारण Social Media पर बहुत सारे छात्र UPSC की प्रतियोगी परीक्षा को Postponed करने की मांग लगातर कर रहे थे और अब UPSC के द्वारा यह Official Notification जारी कर दिया गया है।

अतः अब अब्यर्थीयों के पास March से October तक का अतिरिक्त समय मिल गया है, जिससे वह UPSC IAS / IFS के प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकते हैं। अगर आपने भी UPSC  के इस Recruitment के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए यह एक अच्छा अवसर है आप इसका फयदा उठाएं।

इन्हें भी जरूर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *