Syllabus

Indian Navy Tradesman Syllabus 2021 in Hindi Exam Pattern

Indian Navy Tradesman Syllabus 2021: Hello Friends आज के इस Article में हम आपके लिए Indian Navy Tradesman Syllabus 2021 को  आए हैं, जिसके द्वारा आप बेहतर तरीके से अपने आगामी Indian Navy के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

Indian Navy Tradesman Syllabus 2021

Indian Navy Tradesman Syllabus 2021

नमस्कार, जैसा की आप सभी को मालूम होगा कि February 22, 2021 को Indian Navy के लिए Recruitment जारी किया गया है जिसे इक्षुक अभ्यर्थी March 07, 2021 तक Online आवेदन कर सकते हैं। अगर आपने अभी तक इस Recruitment के लिए आवेदन नहीं किया है तो निचे दिए गए Apply Online के बटन पर क्लिक करके इस Application Form को भर सकते हैं।

अब बात करते हैं Indian Navy Tradesman Syllabus 2021 के बारे में, इस Recruitment में अभ्यर्थी को दो मापदंडों से गुजरना पड़ता है, जिसमें 1st है लिखित परीक्षा और 2nd है दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) इन दोनों प्रक्रमों के बाद मेरिट के आधार पर आपका Selection किया जाता है।

Indian Navy Tradesman Syllabus 2021

  • इस परीक्षा में आपको बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते हैं जोकि निम्न विषयों (Subjects) से होते हैं।
  • प्रश्नपत्र हिन्दी वा English दोनों भाषाओँ में होता है।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका सही उत्तर देने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है।
क्रमांक  विषय  प्रश्नों की संख्या  कुल अंक 
01 जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग 25 25
02 गणित 25 25
03 जनरल इंग्लिश 25 25
04 जनरल अवेयरनेस 25 25
कुल  100 100

अब सवाल आता है इन विषयों में से  किन Topics से प्रश्न पूछे जा सकते हैं, इसके बारे में भी हम आपको निचे बता रहे हैं-

Subject Topics
जनरल इंटेलिजेंट एंड रीजनिंग गणितीय कार्य, श्रंखला, तार्किक वेन आरेख, सदृश्यता, शब्द-आधारित समस्याएँ, कोडिंग-डिकोडिंग, दिशा परिक्षण, कथन एवं निष्कर्ष और गैर-मोखिक तर्क इत्यादि
जनरल इंग्लिश Active & Passive Voice, Homonyms, Direct & Indirect Speech, Fill in the Blanks, Spellings, One Word Substitution, Sentence Correction, Parts of Speech, Vocabulary, Error Spotting, Spelling, Phase Replacement, Synonyms & Antonyms, Reading Comprehension, Fill in the Blanks, Spellings, Phrases and Idioms, Detection of Miss-Spelt Words ect.
गणित लाभ-हानि, प्रतिशत, बट्टा, औसत, काम और समय, पाइप और टंकी, मेसुरेशन, त्रिभुज, चाल और दूरी, नाव और धारा, और विविध प्रश्न इत्यादि
जनरल अवेयरनेश करंट अफेयर्स, प्रसिद्द दिन और तिथियाँ, भारतीय इतिहास (प्राचीन, मध्य और आधुनिक), खेल, पर्यटन, भारतीय राजनीती, नदियाँ, झीलें और समुद्र, सामान्य विज्ञान, देश और राजधानियां, नागरिक शास्त्र, अविष्कार एवं खोज, भारत एवं विश्व का भूगोल, आर्थिक और सतत विकास, भारतीय राजव्यवस्था और सासन, लोक प्रशासन और सुशासन, प्रोधोगिक और कृषि, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय वर्तमान घटनाएँ, भारत का संविधान, पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्न, जीव विज्ञान, भोतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान, प्रसिद्द पुस्तकें और लेखक, भारत के प्रसिद्द स्थान, नदियाँ, झीलें और समुद्र, और भारतीय अर्थव्यवस्था इत्यादि

Indian Navy Tradesman Syllabus 2021 PDF Download

इस Syllabus का PDF भी आप Download कर सकते हैं। जिसे Indian Navy के Official Website के द्वारा जारी किया गया है।

Indian Navy Tradesman Online Application Form

इस Indian Navy Tradesman Recruitment 2021 में हमने एक अलग Page में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ सभी Important Links भी Available करवाए हैं, जिससे आप इस Recruitment के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं  और साथ ही Online आवेदन भी कर सकते हैं।

Indian Navy Tradesman Online Application Form

इन्हें भी जरूर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *