Application Form

Indian Navy SSR/AA 2021 के लिए Online आवेदन कैसे करें पूरी जानकारी

Indian Navy SSR/AA 2021: Hello Friends आज के इस Article में हम आपको बताने वाले हैं कि आप Indian Navy SSR/AA 2021 के लिए Online आवेदन कैसे कर सकते हैं।

Indian Navy SSR/AA 2021

Indian Navy SSR/AA 2021

नमस्कार, जैसा की आप सभी जानते हैं की हम अपने Website पर Daily प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी करने के लिए विभिन्न उपयोगी पत्रिकाओं को आपके लिए लेकर आते रहते हैं, इसके साथ ही अब हम Latest Recruitment से सम्बंधित जानकारी को भी अपने वेबसाइट पर Update करेंगे, जिससे आपको एक ही जगह पर Complete Information मिल सके। अब आज के इस Article में हम आपको Indian Navy SSR/AA 2021 के लिए Online आवेदन करने के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

जिससे आप बहुत ही आसानी से घर पर ही Indian Navy SSR/AA 2021 Online Application Form / Recruitment के लिए आवेदन कर सकेंगे। सबसे पहले हम इस Recruitment के बारे में आपको बता देते हैं, जिससे आप इस Vacancy के बारे में अच्छी तरह से समझ सकें और यह जान सकें कि आप इस Recruitment Form को आवेदन करने के लिए Eligible हैं या नहीं।

Important Dates

  • Application Begin: 26/04/2021
  • Last Date for Apply Online: 05/05/2021
  • Merit List Release  Date: 23/07/2021
  • Exam Date: Notified Soon
  • Admit Card Available: Notified Soon

Application Fee

Gen / OBC / SC एवं ST सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।

Vacancy Details & Qualification

Post Name Total Post Age Between Eligibility

Senior Secondary Recruit

(SSR)

August 2020 Batch

2000 01/02/2001 to 31/07/2004 10+2 Intermediate Exam with Mathematics, Physics with one of the Following Subject Chemistry / Biology / Computer Science.

Artificial Apprentice

(AA)

August 2020 Batch

500 01/02/2001 to 31/07/2004 10+2 Intermediate Exam with 60% Aggregate Marks and Mathematics, Physics with one of the following Subject Chemistry / Biology / Computer Science.

Physical Eligibility

Height 157 CMS
Running 1.6 KM Completed in 07 Minutes
Squat Ups (Utthak Baithak) 20 Times
Push Up 10 Times

How to Apply Indian Navy SSR/AA 2021 Online Application Form

Indian Navy SSR/AA 2021 Online Application Form को भरने के लिए आपको 2 Steps को Follow करना होता है 01. Registration और 02. Online Fill Form, चलिए इन दोनों ही Process के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Registration

सबसे पहले आपको निचे दिए गए Apply Online के बटन पर Click करना है जिसके बाद आपके सामने Indian Navy की Official Website का SSR एवं AA Online Application Form Page खुल कर आ जाएगा, यहाँ सबसे पहले आपको अपना State Select करना है तो Submit कर देना है।

अब आपके सामने एक नया Page खुल कर आ जाएगा जहाँ आपको Register और Login के 2 Options मिलते हैं, क्योंकि सबसे पहले आपको अपना Registration करना है (अगर आपने पहले कभी Indian Navy के लिए Apply किया है तो आपको Registration करने की आवश्यकता नहीं है), आप Register के बटन पर Click करें।

Register with Aadhar or Without Aadhar ये 2 Option आपके सामने आ जाएंगे, अगर आपका Aadhar Card बना हुआ है तो आप Register with Aadhar Number के Option पर Click करें अगर नहीं बना हुआ तो Without Aadhar के Button पर Click करें।

अगर आप Without Aadhar के बटन पर Click करते हैं तो अपने Pancard, High School के Certificate Number या Voter ID के माध्यम से अपना Registration कर सक्ते हैं।

हम यहाँ With Aadhar के Option पर Click करके आपको आगे का Process बताते हैं, With Aadhar Card Vertual ID के Option पर Click करने के बाद आपके सामने 2 Box आ जाएंगे जहाँ आपको अपना 16 अंकों का Aadhar Number और Mobile Number Enter करना होता है।

इसके बाद आपको अपनी Basic Details Enter करनी है और अपना Email ID Enter करके Submit कर देना है, जिससे आपका Registration Complete हो जाएगा।

Fill Online Application Form

अब आपको दोबारा निचे दिए गए Apply Online के बटन पर Click करना है और अपना State Select करके Submit कर देना है।

इस बार आपको अपना Email ID और Password डालकर अपने Account को Login कर लेना है।

यह Form 8 भागों में बांटा गया है आपको 1-1 करके सभी Form को Fill कर देना है और Submit के बटन पर Click करना है, इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपना Online Application Form भर सकते हैं।

All Important Links are Available Here

Apply Online Click Here
How to Apply Online Video in Hindi Available Soon
Download Notification Click Here
Official Website Click Here

इन्हें भी जरूर देखें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *