Application Form

IBPS PO XII Online Form 2022 | IBPS Recruitment Apply Online

IBPS PO XII Form 2022- Hello Friends आज के इस Article में हम बात करने वाले हैं, IBPS PO XII Form 2022 के बारे में जिसमें हम इस IBPS Recruitment 2022 के बारे में Detail Information को आपके साथ हिंदी में Share करेंगे। जिससे आप इस Recruitment के बारे में बेहतर तरीके से समझ सकें और साथ ही Online आवेदन कर सकें।

IBPS PO XII Form 2022

IBPS PO XII Form 2022

सबसे पहले हम आपको बता दें की IBPS (Institute of Banking Personal Selection) के द्वारा PO XII Recruitment को जारी किया गया है, जिसे अभ्यर्थी August 02, 2022 से आवेदन कर सकते हैं। इस Form को Online आवेदन करने की अंतिम तिथि August 22, 2022 राखी गयी है। अतः अगर आप Bank के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह Recruitment आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है और आपको इसे जरूर Apply करना चाहिए।

इस वर्ष 2022 में IBPS PO XII के द्वारा Probationary Officer PO और Management Trainee MT XII पद के लिए Recruitment को जारी किया गया है, जिसके लिए कुल 6432 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। जिसे Category Wise Divide किया गया है जैसे-

UR: 2596 | OBC: 1741 | EWS: 616 | SC: 996 | ST: 483

यहाँ तो बात हो गयी Category Wise कितनी Seet Available है, लेकिन अब दूसरा सवाल है की आपको किन-किन Bank में Recruitment के लिए आवेदन करना है या आप इसे ऐसे भी कह सकते हैं की आप किस Bank को Priority देना चाहते हैं-

  • Bank of India BOI : 535 Post
  • Central Bank of India : 2500 Post
  • Punjab National Bank PNB : 500 Post
  • UCO Bank : 550 Post
  • Union Bank of India : 2094 Post

अब बात करते हैं Important Dates, Application Fee और Eligibility Criteria कि।

Important Dates

  • Application Begin: 02/08/2022
  • Last Date for Apply Online : 22/08/2022
  • Pay Exam Fee Last Date : 22/08/2022
  • Pre Exam Training : September / October 2022
  • Pre Exam Date : October 2022
  • Mains Exam Date : November 2022

Application Fee

  • General / OBC : 850/-
  • SC / ST/ PH : 175/-

आप अपने Credit Card / Debit Card या Net Banking के माध्यम से Online Application Fee Payment कर सकते हैं।

Age Limit

Age Calucate as on 01/08/2022

  • Minimum Age- 20 Years
  • Maximum Age- 30 Years

Eligibility Critera

  • Bachelor’s Degree in any Stream in any Recognized University.

Documents Recruitment for IBPS PO XII Online Form 2022

  • Marksheet (10, 12 & Graduation)
  • Passport Size Photo
  • Signature
  • Aadhar Card

How to Fill IBPS PO XII Online Form 2022

इस Application Form को Fill करने के लिए आपको कुछ Basic Steps को Follow करना होता है, जैसे-

Step 01. Registration

Registration करने के लिए आप निचे दिए गए Apply Online के Button पर click करें जिससे ऊपर दिए गए Image के जैसा एक Page आपके Screen पर खुल कर आ जाएगा जहाँ आपको “Click Here for New Registration” का एक Option दिया गया होता है, आपको उसपर Click करना होता है।

Step 02. Fill your Basic Details

Registration के Button पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया Page खुल कर आ जाएगा जहाँ आपको कुल 6 Colums दिए गए होते हैं, जिनमें सबसे पहला है Basic, इस भाग में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरना होता है।

Step 03. Upload Photo & Signature

अब आपको अपनी एक Scan की गयी Passport Size Photo और Signature को Upload करना होता है।

Step 04. Fill your Details

अब आपको अपनी Complete Details को Fill करना होता है जैसे आप Ex-Service Man हैं या Sports से हैं इत्यादि, इसके साथ ही Father Name & Mother Name तथा Address इत्यादि सभी Details को Fill करना होता है।

Form को पूरा Fill करने के बाद Validate के Button पर Click करें, जिससे अगर आपने गलती से किसी Column को छोड़ दिया है या नहीं भरा है तो उसके सामने Fill the details का Button आ जाएगा और आप उस Detail को Fill कर सकते हैं।

Step 05. Check Preview

Details को Fill करने के बाद आप अपने Form का एक बार Preview Check करें,  क्योंकि अगर आपने कोई Spelling Mistake कर दी है या कोई Information आपसे गलत Fill हो गयी है तो अभी आप Correction कर सकते हैं।

Step 06. Upload Documents

Uploads के Section में आपको Banks की Preority को Select करना होता है, की आप किस Bank में Job को Preority देना चाहते हैं।

Step 07. Fee Payment

सभी Details को Fill करने और Cross Check करने के बाद आप अपने Application Fee को जमा कर Form को Submit करें, और Form का एक Print Out अपने पास जरूर रख लें।

Note- किसी भी Recruitment के लिए आवेदन करने से पूर्व Official Notification को जरूर Check करें और साथ ही यह भी देखें की आप किस Website पर Form को Fill कर रहे हैं। 

All Important Links are Available Here

Apply Online Click Here
IBPS XII Full Notification Click Here
Short Notification Click Here
IBPS Official Website Click Here

इन्हें भी जरूर देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *