General Knowledge

Budget 2018: Highlights Indian Arun Jaitley’s Budget Hindi PDF Download

Budget 2018: Hello Friend’s आज के इस Article में हम Budget 2018 Highlights India जो की हमारे वित्त मन्त्री Arun Jaitley के द्वारा आज Parliament में पेश किया गया है की सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी से युक्त PDF Download File को आपके लिए लेकर आए हैं। Budget 2018: Highlights Indian Arun Jaitley

Budget 2018: Highlights Indian

Budget 2018: Highlights Indian Arun Jaitley

हम सभी यह जानते हैं की February 01, 2018 हम सभी के लिए थोड़ा महत्वपूर्ण था क्योंकि इस दिन साल का Budget पेश होना था जिसे Arun Jaitley पेश करने वाले थे। इस Budget में खास कर कृषि पर जोर दिया गया है और साथ ही गरीब लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है।

News की मानें तो यह Budget पूरी तरह से Political Budget है लेकिन इस बीच एक बात यह साफ़ हो गयी है देश में हरित क्रांति की लहार एक बार फिर से तेज होगी और नए-नए रोजगार उत्पन्न होंगे जिससे देश की जनता को बहुत बड़ी रहत मिलने वाली है।

लेकिन हम सभी विध्यार्थी है और हमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी होती है तो हम इस पर ज्यादा Focus करते हैं और आपको बताते हैं कि इस वर्ष Budget 2018: Highlights Indian Arun Jaitley के द्वारा क्या-क्या  प्रस्ताव रखे गए और क्या-क्या ऐलान किये गए है। इसके साथ ही देश में किन चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।

क्योंकि यह सभी Topic आज Important है और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में इन Topics से सम्बंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं इसलिए आप इन सभी Topics को अच्छी तरह से Read करें क्योंकि यह आपके लिए जरुरी हो सकता है।

Important in Budget 2018: Highlights Indian

  • प्रत्येक कर में पिछले साल 12.6% तक की वृद्धि की गयी है।
  • चालू वर्ष में 15 जनवरी 2018 तक प्रत्यक्ष कर में 18.7 % की वृद्धि की गयी है।
  • स्टैण्डर्ड डिडक्शन की फिर से शुरुवात
  • इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
  • वरिष्ठ नागरिकों को जमा राशि पर ब्याज आय में 50 हजार तक की छूट।
  • 16-17 में 18.51 लाख नए कर दाता जुड़े, प्रत्यक्ष कर में पिछले साल 12.6 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
  • कपडा क्षेत्र के लिए 2018-19 में 7148 करोड़ रूपये का प्रावधान
  • भारतनेट परियोजना के तहत 1 लाख ग्राम पंचायत जुड़े
  • 5G प्रौधोगिकी के लिए चेन्नई में स्वदेशी टेस्टबेड खुलेगा
  • डिजिटल इण्डिया के आवंटन को 2 गुना करके 3073 करोड़ रूपये किया गया है।
  • सभी टोल प्लाजा पर जल्द ही ई-भुक्तान प्रणाली को चालू किया जाएगा।
  • शहरीकरण के लिए स्मार्ट सिटी और अमृत योजना
  • तीन वर्षों में आर्थिक विकास की औसत दर 7.5 तक पहुंच गयी है।
  • सड़क निर्माण के लिए भारत माला परियोजना अनुमोदित
  • ASI के 100 आदर्श स्मारकों में बढ़ेगी पर्यटन सुविधा
  • रेल की 3600 KM के नवीनीकरण का लक्ष्य रखा गया है।
  • सरकार 10 करोड़ परिवार को प्रत्येक वर्ष 5 लाख रूपये तक की राशि अस्पताल में इलाज के लिए उपलब्ध कराएगी।
  • रोजगार सृजन हमारे निति निर्माण का केंद्र बिन्दु रहेगा।
  • युवाओं के लिए Start Up India कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
  • राष्ट्रीय प्रशिक्षु स्किम के तहत 2020 तक 50 लाख लोगों को वजीफा मिलेगा।
  • किसानों को MSP का पूरा लाभ दिलाने में सरकार प्रयासरत
  • 2000 Crores (करोड़) रूपये की निधि से कृषि बाजार और संरचना कोष होगा स्थापित।
  • कृषि उत्पाद को क्लस्टर मॉडल पर विकसित करना जरुरी।

हमने पहले  भी आपको भारत सरकार की योजनाएँ 2018 PDF File को Share किया था। इस Budget को अधिक अच्छी तरह से समझने और भारत सरकार की योजनाओं से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप उस PDF File को भी जरूर Download करें और Read करें।

Budget 2018: Highlights Indian Arun Jaitley PDF Download

  • Name of eBook: Union Budget 2018-19
  • Number of Pages: 13
  • Quality: Excellent
  • Format: PDF File
  • File Size:
  • Credit: New India Budget

PDF-Download

Budget 2018: Highlights Indian Arun Jaitley Live Preview

How to Download Budget 2018: Highlights Indian Arun Jaitley PDF File

Budget 2018: Highlights Indian PDF Download करने के लिए आप ऊपर दिए गए PDF Download Button पर Click करें और आपके सामने Google Drive नामक एक Page Open हो जाएगा जहाँ ऊपर दायीं ओर आपको Print व Download के दो Symbol मिल जाते हैं। आप Download Symbol पर Click करके इस PDF File को Free में Download कर सकते हैं।

Note: अब अगर आपको इस PDF को Download करने में किसी प्रकार की समस्या आती है या File नहीं मिलती तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या को दूर करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

Must Read:

Disclaimer:

Latest Carer News Website केवल Educational Purpose के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी Website पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक नहीं है, ना ही उन्हें हमने बनाया और Scan किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें [email protected] पर सूचित करने का कष्ट करें धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *