02 May 2020 Current Affairs: Hello Friends आज के इस Post में हम आपके लिए 02 May 2020 Current Affairs MCQ (Multiple Choice) Question Series को आपके लिए लेकर आए हैं।
02 May 2020 Current Affairs
नमस्कार दोस्तों, जैसा की आप सभी यह जानते हैं की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु हम अपने Website पर अब Daily Current Affairs को प्रकाशित करते हैं। जिसके अंतर्गत आपको प्रतिदिन के सम्पूर्ण महत्वपूर्ण प्रश्न मिल जाते हैं।
यह Current Affairs Series Multiple Choice Questions पर आधारित होती है जिसके अंतर्गत आपको सभी प्रश्नों के लिए 4 विकल्प दिए जाते हैं और उसके साथ ही उस प्रश्न का सही उत्तर भी दिया जाता है। हमारी कोशिश होती है की हम विकल्प में उन्ही उत्तरों को रखें जोकि सामानांतर हो, इससे आपके बौद्धिक विकास भी होता है।
साथ ही आपको सही उत्तर की जानकारी भी मिल जाती है। जिनके द्वारा आप बेहतर तरीके से अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए Current Affairs को बेहतर से तैयार कर सकते हैं। इन प्रश्नोत्तर श्रृंखला से सम्बंधित अगर आपका कोई सुझाव हो तो हमें Comment Box में जरूर बताएं।
और इसके साथ ही आज से हम इन सभी प्रश्नों के अंत में पिछले दिनों बताये गए Current Affairs से एक प्रश्न को भी रखेंगे, जिसका उत्तर आप हमें Comment Box में देंगे, अगर इस पर Response अच्छा रहा तो आने वाले समय में हम एक प्रतियोगिता का भी आयोजन करेंगे, जिससे वह सभी छात्र लाभ ले सकेंगे जोकि हमारे Website पर प्रतिदिन आते हैं और अपने आगामी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं।
02 May 2020 Current Affairs MCQ
प्रश्न 01.हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस’ कब मनाया गया है ?
- 29 अप्रैल
- 01 मई
- 30 अप्रैल
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 02. हाल ही में AIIA ने किस राज्य सरकार की पुलिस के साथ मिलकर AYURAKSHA कार्यक्रम शुरू किया है ?
- महाराष्ट्र
- राजस्थान
- दिल्ली
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 03. हाल ही में दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम कौन बना है ?
- महाभारत
- रामायण
- शक्तिमान
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 04. हाल ही में किस राज्य ने अपनी पहली ‘Covid-19’ परिक्षण प्रयोगशाला शुरू की है ?
- उत्तराखंड
- अरुणाचल प्रदेश
- हिमाचल प्रदेश
- इनमे से कोई नहीं
- पत्रकार
- फुटबॉलर
- लेखक
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 06. हाल ही में किस राज्य ने 01 मई को अपना ‘स्थापना दिवस’ मनाया है ?
- गुजरात
- असम
- मणिपुर
- इनमे से कोई नहीं
02 May 2020 Current Affairs MCQ
प्रश्न 07. हाल ही में किसने असाधारण वर्चुअल G20 डिजिटल इकोनॉमी मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की है ?
- रूस
- अमेरिका
- सऊदी अरब
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 08. हाल ही में किस राज्य काले चावल को GI टैग दिया गया है ?
- महाराष्ट्र
- मणिपुर
- हरियाणा
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 09. हाल ही में किसे जापान ने ‘आर्डर ऑफ़ राइजिंग सन’ से सम्मानित किया है ?
- शिवदास मीणा
- सैयद अकबरुद्दीन
- थांगजाम धबाली
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 10. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पोर्टल लांच किया है ?
- राजस्थान
- सिक्किम
- मणिपुर
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 11. हाल ही निक्केई एशियाई पुरस्कार 2020 के लिए चुना गया है ?
- प्रोफ़ेसर टी प्रदीप
- अजियंत जोशी
- समीर रेड्डी
- विमल अहूजा
प्रश्न 12. हाल ही में किस राज्य के ग्रामीण बैंक ने विकास अभय ऋण योजना शुरू की है ?
- हरियाणा
- कर्नाटक
- महाराष्ट्र
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 13. हाल ही में गूगल पे इण्डिया के सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
- पियूष श्रीवास्तव
- शिखा शर्मा
- दीपक मित्तल
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 14. हम ही में मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला राज्य कौन बना है ?
- राजस्थान
- छत्तीसगढ़
- उत्तर प्रदेश
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 15. हाल ही में किसने स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित करने के लिए #WeWillWin अभियान शुरू किया है ?
- WHO
- FIFA
- UNESCO
- इनमे से कोई नहीं
सप्ताह में बताये गए प्रश्नों में से एक (सही उत्तर Comment Box में लिखें)
प्रश्न- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘जीवन अमृत योजना’ शुरू की है ?
- उत्तराखंड
- मध्यप्रदेश
- हिमाचल प्रदेश
- इनमे से कोई नहीं
In Conclusion
इस Page में हमने 02 May 2020 Current Affairs Questions को रखा है जोकि आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और आपको इन प्रश्नों को जरूर पढ़ना चाहिए। अगर यह जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें।
इन्हें भी जरूर देखें
- 26 April 2020 Current Affairs MCQ in Hindi (Daily Current Affairs)
- 27 April 2020 Current Affairs MCQ in Hindi (Daily Current Affairs)
- 28 April 2020 Current Affairs MCQ in Hindi (Daily Current Affairs)
- 29 April 2020 Current Affairs MCQ in Hindi (Daily Current Affairs)
- 01 May 2020 Current Affairs MCQ in Hindi (Daily Current Affairs)